अच्छी खबर: आनंद टोयोटा ने हमीरपुर में लॉंच की यारिस कार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। टोयोटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित मिड साइज सिडैन यारिस कार रविवार को हमीरपुर में लॉन्च कर दी है। विधायक नरेंद्र ठाकुर इस मेगा लॉंचिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्होंने नयी कार की ख़ूबियों के बारे में दिलचस्पी दिखाई व इस बारे जानकारी भी ली ।

Advertisements

मेगा लॉंचिंग कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र ठाकुर रहे मुख्य अतिथि

इस कार की शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपये रखी गई है और यह केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 14.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। कस्टमर्स इस कार को केवल 50,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं।

आनंद टोयोटा हमीरपुर के मैनेजर (सेल्ज़) मनिंदर ठाकुर ने बताया कि टोयोटा ने यह कार 4 अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च की है जिनमें मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों के ऑप्शन मिलेंगे। इस कार में 1.5 लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 107बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

यारिस में 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। उन्होंने यारिस के फ़ीचर बारे जानकारी दी कि इसमें 7 एयरबैग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हाई सोलर एनर्जी अब्सॉर्बिंग (एचएसईए), आईआर कट, एकोस्टिक एंड वाइब्रेशन कंट्रोल ग्लास, पावर ड्राइवर सीट रूफ माउंटेड एयर वेंट, एम्बिएंट इलुमिनेशन के साथ एडजस्टेबल रियर सेंटर हैडरेस्ट जैसी सुविधाएँ हैं। उन्होंने कहा कि 60:40 अनुपात में बंटी रियर सीटें, स्मार्ट एंट्री, पुश स्टार्ट के साथ इशारे से कंट्रोल होने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ सीवीटी, क्रीज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स डिजायन यारिस को ख़ास बनाते हैं ।

इस मौक़े पर ग्रुप मार्केटिंग हेड तरुण सिक्का ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here