वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा घटाने से उत्साहित हैं वृद्धजन, सबका कल्याण- सबका विकास की अवधारणा को मिला बल

मंडी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश सरकार समाज के कमजोर तथा उपेक्षित वर्गों को आर्थिक राहत प्रदान करने के लिए पूरी संजीदगी के साथ काम कर रही है। सत्ता संभालने के बाद सबसे पहला निर्णय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष करना आज प्रदेश के हजारों वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान लाया है। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्य धारकों को भी बढ़ी हुई पेंशन प्रदान की जा रही है।

Advertisements

वरिष्ठ नागरिक समाज का एक संवेदनशील अंग हैं और उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों, जिन्हें कोई अन्य पेंशन प्राप्त न हो रही हो, की वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष कर दिया है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से इस आयु वर्ग के एक लाख 30 हजार वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। इन वरिष्ठ जनों को प्रति माह 1,300 रुपए बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।

प्रदेश सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 32,808 नए मामलों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रथम अप्रैल, 2018 से अब 4,46,805 लाभार्थियों को 750 रुपए की बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी बढ़ोतरी कर इसे 1,300 रुपए प्रतिमाह किया गया है। इससे प्रदेश सरकार ने सबका कल्याण-सबका विकास की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं।

मंडी जिला के विकास खण्ड करसोग में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वर्तमान में 10,609 पेंशनधारी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इनमें वृद्धा पेंशन के तहत 5,325, दिव्यांगजनों में 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले 1,250, विधवा, परित्यक्ता महिला, एकल नारी के तहत 1,023, राष्ट्रीय वृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन योजना के तहत 2,124 पात्र व्यक्ति पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इस तरह प्रति वर्ष इन पेंशन योजनाओं पर यहां लगभग 12 करोड़ रूपये वहन किए जा रहे हैं।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी तथा आयु सीमा घटाने के निर्णय से वृद्धजन स्वयं को सशक्त व सामाजिक तौर पर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। करसोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भनेरा, गांव काओ के 70 वर्षीय बुजुर्ग मोती राम का कहना है कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से वृद्धजनों में उत्साह है, जिसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया है। श्री दरू राम, पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत लोअर करसोग, ग्राम पंचायत बगैला के गांव दलियुंग से श्री नेगी राम, सौजी देवी, ब्रेस्तू राम गांव बसोल, प्रेमी देवी गांव बसोल तथा ग्राम पंचायत मतेहल के जालम राम पुत्र रूड़दू कुसुम्बू देबी, हीरूराम गांव चलाणी, मानसिंह गांव सिरगल ने भी वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष करने के प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र: आर.सी. बंसल, जिला कल्याण अधिकारी (9882019752)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here