पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल, एस.एस.पी. ने सराहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले मंगलवार 24 अप्रैल को मोहल्ला रामगढ़ निवासी सुरिंदर कुमार शर्मा को घर से बाहर पड़ा हुआ एक पर्स मिला था। उन्होंने इस संबंधी टच स्काई अकादमी, नजदीक सरकारी कालेज के एम.डी. नीरज शर्मा को बताया और इसके बाद वे पर्स लेकर एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन के पास पहुंचे। वहां पर उन्होंने पर्स एस.एस.पी. को सौंपते हुए इसे इसके असल मालिक तक पहुंचाने की अपील की।

Advertisements

जिस पर एस.एस.पी. द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पर्स के मालिक का पता लगाकर इसकी सूचना दी जाए। नीरज शर्मा ने बताया कि पर्स में 57 हजार 700 रुपये, आर.सी. एवं लाईसैंस था। उन्होंने बतया कि सोमवार 30 अप्रैल को एस.एस.पी. कार्यालय से उन्हें सूचना मिली कि पर्स के मालिक का पता लगा लिया गया है और उसे पर्स देने हेतु एस.एस.पी. साहिब ने उन्हें कार्यालय बुलाया है। नीरज शर्मा ने बताया कि एस.एस.पी. साहिब की मौजूदगी में पर्स मालिक कुलदीप कुमार निवासी हरदोखानपुर को उसका पर्स लौटाया गया। इस मौके पर एस.एस.पी. जे.इलनचेलियन ने सुरिंदर शर्मा व नीरज शर्मा द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की सराहना की और इसे दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here