उज्जवला स्कीम के अंतर्गत गिलजियां ने 50 महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन

होशियारपुर,टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट:रिषीपाल। उड़मुड़ गैस सर्विस एजेंसी की और से उज्जवला स्कीम के ग्राम स्वराज अभियान तहत मंत्री एलपीजी पंचायत समागम गांव शहबाज़पुर में करवाया गया। जिस दौरान शहबाज़पुर और नई आबादी से आई हुई 50 महिलाओं को गैस के नए कनेक्शन व गैस चुल्हे भेंट किये गए। एजेंसी संचालक बलवीर कुमार और अमन वर्मा की आगुवाई में हुए इस समागम में विशेष तौर पर हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने आए हुए परिवारों को केंद्र और प्रदेश सरकार की लोक भलाई स्कीमों से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की प्रेरणा करते हुए पार्टी वर्कर्स को भी लोगों तक इन स्कीमों के बारे में जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया।

Advertisements

इस अवसर पर सरपंच रजिंदर सिंह औजला, हरदीप साबी, नम्बरदार कुलवीर सिंह, गुलकाार सिंह, जरनैल सिंह , मास्टर जोगिंदर सिंह ,मणि शहबाज़पुर, तलविंदर सिंह देओल, रणजीत सिंह गिल्ल, ओंकार सिंह, बलराज सिंह, राजिंदर सिंह सोढ़ी गिल्ल, अमरीक सिंह औजला , गेजा गिल्ल , गोगा शहबाज़पुर, गुरबख्श कौर गिल्ल, शीला देवी, परमजीत कौर, राकेश रानी, मंजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here