राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा की टीम ने सफाई मुहिम व पौधों को पानी डालने की सेवा निभाई

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर में वातावरण सुरक्षा के लिए मिशन ग्रीन चला रहे राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा की टीम ने आज टांडा में सफाई मुहिम व पौधों को पानी डालने की सेवा निभाई। नगर कौंसल टांडा के सहयोग से गतका अखाड़ा के मुख्य सेवादार मंजीत सिंह खालसा के नेतृत्व में गतका अखाड़ा की टीम ने सुबह पांच बजे से दो ट्रैक्टरों तथा टैंकरों के सहारे विभिन्न सडक़ों के किनारे तथा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडक़े टांडा के मैदान में लगाए गए 1600 से भी ज़्यादा पौधों की देखभाल करते हुए उन्हें पानी डाला गया।

Advertisements

इस दौरान भाई मंजीत सिंह खालसा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से नगर में लगाए गए पौधों की परवरिश के लिए पौधों को लगातार पानी देने से ही इस मिशन में सफलता हासिल हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही टांडा में तहसील के समीप पार्क का निर्माण के लिए पौधे लगाने का काम भी शुरू करवाया जा रहा है। इस दौरान भूपिंदर सैनी, हरमनजोत सिंह, प्रभजोत सिंह, दिलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, रमनप्रीत सैनी, परमजीत सिंह, अमितोज सिंह, दमनप्रीत सिंह, सिमरन सिंह , हरप्रीत सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here