फिर छाए हाईट्स अकादमी के छात्र: पाया मैरिट में स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। हाईट्स अकादमी के छात्र सी.बी.एस.ई. बोर्ड का नतीजा शत प्रतिशत रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए हाईट्स अकादमी के एम.डी. तरसेम महाजन ने बताया कि महक गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत, मुसकान गुप्ता ने 93.2 प्रतिशत व लयका ने 92.6 प्रतिशत रहा है और इसी के साथ महक गुप्ता ने वायोलॉजी में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। अकादमी में महक, मुस्कान व लयका ने क्रमश: बार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि महक, मुस्कान व लयका का सपना है कि वह डाक्टर बनना चाहती है। इस मौके पर छात्राओं व उनके अभिभावकों ने अपनी सफलता का श्रेय हाईट्स अकादमी के अध्यापकों को दिया। उन्होंने बताया कि अकादमी में सी.बी.एस.ई. बोर्ड़ के साथ प्रतियोगिता की भी बढिय़ा तरीके से तैयारी करवाई जाती है और साथ ही में प्रैटीकल भी करवाए जाते है। प्रो. महाजन ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे इसी तरह से नीट व ए.आई.आई.एम.एस. में भी बढिय़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि महक गुप्ता जो प्रथम आई है नीट व ए.आई.आई.एम.एस.की परीक्षा भी आज थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here