श्री अमरनाथ यात्रा: शेषनाग में खच्चर वालों और गुज्जरों में झगड़ा

18_33.indd
-झगड़े के कारण हड़ताल पर गए दोनों वर्ग, प्रशासन मामला सुलझाने में लगा-जम्मू-कश्मीर (योगेश्वर मिट्ठू की विशेष रिपोर्ट)। श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश से वहां पहुंचने वाले यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है तो दूसरी तरफ कभी मौसम तो कभी किसी अन्य कारण से यात्रा बाधित होने के समाचार मिल रहे हैं। श्री अमरनाथ यात्रा एवं विशेष कवरेज के लिए श्री अमरनाथ गए द स्टैलर न्यूज़ के विशेष संवाददाता योगेश्वप मिट्ठू द्वारा भेजी गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह यात्रा मार्ग पर पड़ते ऐतिहासिक स्थान शेषनाग में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब खच्चर वालों और गुज्जरों के बीच अचानक झड़प हो गई। इससे वहां पर मौजूद यात्रियों में भय का माहौल उत्पन हो गया तथा देखते ही देखते वहां पर खच्चर वाले और गुज्जर आमने सामने हो गए। इसकी भनक मिलते ही सुरक्षा दस्तों ने मोर्चा संभाल लिया और बड़ा झगड़ा होने से टाला तथा यात्रियों को सुरक्षित वहां से निकाल और शेषनाग के पीछे ही यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया। झगड़े के चलते दोनों पक्षों ने हड़ताल कर दी तथा प्रशासन द्वारा मामला सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। योगेश्वर के अनुसार कश्मीर से यहां खच्चर इत्यादि के माध्यम से रोजगार पाने वाले तथा स्थानीय गुज्जरों में यात्रियों से लिए जाने वाले किराये को लेकर अकसर नोकझोंक होती रहती है, कश्मीरियों का कहना है कि स्थानीय लोग कम किराया लेकर उनके व्यवसाय पर फर्क डालते हैं जबकि स्थानीय गुज्जरों का कहना होता है कि बाहर से आने वाले उन्हें काम नहीं करने देते तथा मनमर्जी करते हैं। समाचार मिलने तक वहां पर माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बना हुआ था तथा प्रशासन द्वारा मामला सुलझाने के प्रयास जारी थे। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक मामला हल कर लिया जाएगा और यात्रा निर्विघ्न जारी रहेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here