संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

WhatsApp-Image-20160707पंजाब (होशियारपुर): होशियारपुर के फगवाड़ा रोड स्थित मोहल्ला माउंट एवेन्यू में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार माउंट एवेन्यू निवासी राजेश कुमार जोकि तीन माह पहले ही मलेशिया से आया था। राजेश कुमार पिछले कल बाद दोपहर 2 बजे घर से बाहर गया था। रात्रि करीब 3 बजे उसके दो दोस्त उसे घर के बाहर बेहोशी हालत में छोड़ गए थे। उसे बेहोशी की हालत में उसके भाई राकेश ने उसे अस्पताल पहुंचाया व पुलिस को सूचित किया। अस्पताल में डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ थाना माडल टाउन पुलिस प्रभारी गोपाल सिंह ने कार्रवाई शुरु कर दी है। जो लोग राकेश को घर छोड़ गए थे उन दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है और जांच की जा रही है।
पंजाब में भले ही प्रदेश सरकार नशे की रोकथाम को लेकर लाख दावे करती हो, परन्तु इन दावों की सत्यता कोसों दूर दिखाई जान पड़ती है। रोजाना कई युवा नशे की बलि चढ़ रहे हैं और सरकारें तथा राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर छूना छपटी करने के सिवाये जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर रही।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here