पंजाब के कोर्निया ब्लाईंड बैकलाग मुक्त होने पर टांडा में विशेष समागम

होशियारपुुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। स्वास्थ्य विभाग तथा नेत्रदान एसोसिएशन की ओर से किये गए संयुक्त प्रयासों के चलते पंजाब के कोर्निया ब्लाईंड बैकलाग मुक्त होने पर टांडा में विशेष समागम का आयोजन करवाया गया। नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर प्रमुख प्रो. बहादुर सिंह सुनेत के दिशा निर्देशों अधीन आयोजित विशेष समारोह दौरान हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने ब्लाक टांडा में नेत्रदान जागरूकता के लिए सराहनीय काम करने के लिए एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह, भाई वरिंदर सिंह मसीती व डा. के आर बाली सम्मानित किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में विधायक गिलजीआं ने कहा कि किसी की अंधेरी जिंदगी में रौशनी लाने के लिए किया गया नेत्रदान महादान माना गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी काम किसी गैर सरकारी समाजसेवी संस्था के सहयोग के बिना कभी भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाता है।

Advertisements

इस दौरान एसएमओ डा.केवल सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि हासिल होने के बारे में विधायक गिलजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सेहत विभाग , नेत्रदान एसोसिएशन व् जिला ब्लाईंड कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों के चलते ही आज राज्य कोर्नियल ब्लाइंड बैकलाग मुक्त घोषित हो पाया है। उन्होंने बताया कि ब्लाक टांडा की टीम ने अब तक मरणोपरांत 23 व्यक्तियों की आंखों को सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर भेजा है। इस मौके सरपंच सेवा सिंह, बचन कौर , लखविंदर सिंह, अनिल पिंका, सतनाम सिंह , जतिंदरपाल सिंह जे पी, विजयपाल बैंचा, धर्म सिंह मूनक, प्रदीप सैनी , बलराम पूरी ,गुरसेवक मार्शल व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here