गांव कोट-पटियाल: रंग लाई गांव निवासियों की मेहनत, धीरे-धीरे पक्की करवा रहे सडक़

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-प्रीति पराशर। कंडी क्षेत्र के गांव कोट से पटियाल जाने के लिए एक कच्ची पगडंडी जिसे सडक़ का रूप देने हेतु पं. सुदेश कुमार शास्त्री की अगुवाई में गांव कोट, पटियाल, टप्पा आदि के निवासियों ने सहयोग व मेहनत से धीरे-धीर करके काफी हद तक पक्का कर लिया है। 2013 व 2015 में यहां फिसलन वाली जगहों पर पक्की स्लैबें भी डाली गई थी।

Advertisements

पं. सुदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सडक़ में 100-150 फीट की ऐसी जगह थी जहां ढलान थी व जरा सी बारिश में यहां फिसलन हो जाया करती थी। जिससे वाहन लेकर गुजरना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुहाल हो जाता था वह स्कूल के बच्चे गिरते व चोटिल होते थे। उस स्थान पर पक्की स्लैब डालने का फैसला करके कै. बृज किशोर पटियाल, राम लुभाया, ब्रह्मदास, बूटी राम, दर्शन सिंह (कोट), देव राज, बरियाम सिंह, रमेश, सूबेदार, मनोज (टप्पी), सुरजीत पटियाल व अन्य गांव वासियों ने सहयोग से करीब 80 हजार रुपए की लागत से स्लैब डालकर इस मार्ग को यातायात हेतु मजबूत बनाया गया है। यह सारा कार्य गांव निवासियों ने पूरी एकजुटता के लिए मुकम्मल किया। पं. सुरेश कुमार ने बताया कि भविष्य में भी उनकी टीम जरुरत पडऩे पर ऐसे कार्य करती रहेगी। उन्होंने इस कार्य में विशेष सहयोग देने हेतु नारी शक्ति का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here