गांव नंगल शहीदां में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस की तरफ से गांव स्तर पर केन्द्र सरकार के खिलाफ किए जा रहे रोष प्रदर्शन की कड़ी के तहत ब्लाक कांग्रेस ने अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में गांव नंगल शहीदां में रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर राकेश मरवाहा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई में जो इजाफा किया है उसकी मार गरीब जनता पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर लोग जागरुक हो रहे हैं और देश की यह जनता 2019 में मोदी को उसकी जनविरोधी नीतियों की सजा देने का मन बना चुकी है।

Advertisements

 

एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से चलाई जा रही इस मुहिम को गांव निवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हर कोई मोदी की नीतियों से पूरी तरह से दुखी मन से विरोध जता रहा है। उन्होंने कहा कि 21 जून तक यह रोष प्रदर्शन गांव स्तर पर जारी रहेंगे। इस मौके पर सुरिंदरपाल सिद्धू पार्षद, सरपंच जोगा सिंह, सोहन लाल पूर्व सरपंच, किशनकांत गुल्लू, राज कुमार, बलबीर सिंह, संसार चंद, दिदार सिंह, सतनाम सिंह, बाल किशन, जसवंत राय, सरवन लाल, राजिंदर कुमार, प्रदीप कुमार, चेतन कुमार, सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह, चेदं्रशेखर, अशोक कुमार सहित अन्य गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here