नगर निगम की टीम ने शहर में पीने वाले पानी का दुरूपयोग करने वाले लोगों के पाईपें व अन्य समान लिया कब्जे में

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सहायक कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर संदीप तिवाड़ी के निर्देशानुसार पीने वाले पानी का दुरपयोग रोकने के लिए गठित की गई टीम ने सुपरीडेंट स्वामी सिंह की अध्यक्षता में आज शहर के अलग अलग मोहल्लों टिब्बा साहिब, दशमेश नगर, जगतार नगर, रोलवे मण्डी, गोकल नगर, पिपलांवाला, माडल टाऊन, हीरा कालोनी, आदि का दौरा किया गया। व लोगों की तरफ से हो रहे पानी के दुरूपयोग संबंधी प्रयोग किए जा रहे सामान व पाईपें आदि कब्जे में ले ली गई। उन्होंने शहर वासियों के कहा कि वह गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी का दुरूपयोग न करें व पानी का प्रयोग संयम के साथ करे ताकि जो आम जनता को बिना किसी रूकावट के पानी की सप्लाई जारी रखी जा सके।

Advertisements

सहायक कमीश्नर संदीप तिवाड़ी ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की तरफ से सप्लाई किए जा रहे पीने वाले पानी का प्रयोग घरेलू व व्यापार कार्यों के लिए निर्माण करना व पानी का दुरूपयोग करने के पूर्ण तौर पर 30 जून तक पाबंदी लगाई गई है। गर्मी का मौसम चर्म सीमापर है, जिस कारण पीने वाला पानी का व्यर्थ प्रयोग बढ़ रहा है। देखने में आया है कि लोगों की तरफ से अपनी गाडिय़ा, फर्श,आंगन में पानी की पाईपें लगा कर धोए जाते हैं। इसके इलावा पानी के नल भी खुले छोड़ दिए जाते हैं जिससे भी पानी व्यर्थ ही जाता है। नगर निगम द्वारा पीने वाले पानी का दुरूपयोग रोकने के लिए सुपरडैंट स्वामी सिंह, जे.ई. मकैनीक्ल अश्विनी कुमार, इलैक्ट्रीशन जोगिंदर सिंह की टीम का गठन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here