दूसरे दिन भी बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने किया बढिय़ा खेल का प्रदर्शन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: समीर सैनी। डिस्ट्रिक बैंडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 31वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन में अंडर-11 से लेकर अंडर-19 तक लडक़े व लड़कियों के सिंगल व डब्बल फाईनल मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में अंडर-11 सिंगल में गरीश सोंधी ने अर्जुन मोहन को 21-14 और 21-12 से हराया। अंडर-13 में सुतेज शर्मा ने सन प्रीत को 21-13 व 21-14 से हराया।

Advertisements

लडक़ों के डब्बल मुकाबलों में अंडर-11 में गरीश सोंधी व गुरशरण सहोता की जोड़ी ने अर्जुन मोहन व भापेश तिवारी को कड़ी टक्कर देते हुए 19-21, 21-16 और 21-11 से हराया। अंडर-13 में सनप्रीत और गरीश सोंधी ने सुतेश शर्मा और अंगद सिंह को 21-19, 19-21 व 21-11 से मात दी। इसी तरह अंडर-15 में लवनीश व सनप्रीत ने सूर्य प्रताप सिंह व राज सिंह को 21-12 और 21-16 के सीधे सैटों से हराया। अंडर-19 गुरसिमरन व मोनू कुमार और जतिन की जोड़ी को 21-13 व 21-20 से मात दी।

लड़कियों के अंडर-13 के सिंगल मुकाबलों में सारहा मोहन ने अकशिता को 21-6, 21-3 से हराया। अंडर-15 के सिंगल मुकाबले में आईशी सियाल ने आकशा को कड़ी टक्कर देते हुए 21-19 और 21-18 से मैच अपने नाम किया। अंडर-17 सिंगल में खुश ने देवना को 21-12 और 21-17 से हराया। लड़कियों के अंडर-11 के डब्बल मुकाबलों में कशिश और सीया वैद ने ईशमा सैनी और अवनी को 21-12 और 21-8 से हराया। अंडर-13 में सीया वैद और अकशिता ने अराध्या और अवनी गुप्ता को 21-13 व 21-19 से हराया। अंडर-15 में मनत और आकशा ने अकशिता और किर्तिका को 21-8 और 21-8 से हराया। अंडर-17 में खुशी कशिश और देवना सोढी ने आईशा सियाल और करशकी चंदेल को 21-5 और 21-12 से हराया।

लड़कियों के अंडर-19 डब्बलस के मुकाबले में देवना और खुशी ने सपना और कशिक को 21-7 और 21-13 से हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर डा. प्रेम भारती, अरुण अबरोल, आशु सिंगला, अविशेक विपुल, इंजी. बलवंत सिंह, डा. राजेश मेहता, डा. पंकज शिव, गुरशरन प्रशाद, योगेश शर्मा, पुनीत इंद्र कंग, कुलजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में दर्शक व अभिभावक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here