मुख्यमंत्री खुद का करवाएं डोप टैस्ट: विकास हंस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। भगवान वाल्मीकि धर्म रक्षा समिति पंजाब की एक बैठक समिति के अध्यक्ष विकास हंस की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में समाज में फैल रहे नशे को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकास हंस ने कहा कि पंजाब में नशा एक बड़ी समस्या बन चुका है और सरकारें दावा करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहीं। सारा सिस्टम फेल हो गया है, उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावों के दौरान गुट्खा साहिब की कसम खाकर चार हफ्तों में पंजाब को नशा मुक्त करने की कसम खाई है और अब सरकार बने कई महीने हो चुके हैं पर पंजाब नशा मुक्त नहीं हो पाया है।

Advertisements

उन्होंने सरकार से अपील की कि पंजाब में फैल रहे नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए इस पूर्णत: खत्म किया जाए ताकि हमारी युवा पीढ़ी इस दलदल से बच सके।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी डोप टेस्ट करवाएं ताकि लोगों को भी पता चल सके कि पंजाब सरकार के मंत्री व मुख्य मंत्री कितने नशे के खिलाफ हैं। उन्होंने अपील की कि वह होशियारपुर में कैप्टन अमरिंदर सिंह के आगमन पर विरोध करेगें। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद होशियारपुर का कोई विकास नहीं हो पाया उल्टा जो काम चल रहे थे वह भी बंद करवा दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार माईनिंग के मुद्दे पर गंभीर है पर आज भी इलाके में अवैध माईनिंग जोरों पर है और प्रशासन चुप है। इस मौके विपनेश संगड़, राजेश खन्ना, मुकेश रत्ति, मुनीष हंस, शशि भट्टी, दिनेश कुमार, हरीष मट्टू, विशाल शालू, राम कुमार, प्रेम कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here