खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डा. सेवा सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा शुरु की गई मुहिम तंदरुस्त की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार होटलों, रेस्टोरेंटों, ढाबे एवं हलवाई की दुकानों सहित अन्य खाने-पीने की दुकानों आदि की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी सेवा सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य मिलावट रहित खाद्य पदार्थ एवं वस्तुओं की सप्लाई, रेस्टोरेंटों की रसोई की सफाई, रहने योग्य साफ वातावरण, साफ पीने का पानी तथा लोगों की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना है।

Advertisements

जिसके तहत पूरी सख्ती एवं सतर्कता के साथ चेकिंग की जा रही है। विभाग द्वारा लोगों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने मिलावटखोरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने मिलावटखोरी बंद नहीं की तो आने वाले समय में सैंपल तो लिए ही जाएंगे साथ ही बड़े स्तर पर जुर्माना भी किया जाएगा। डा. सेवा सिंह ने बताया कि इस अभियान के सार्थक परिणाम आने शुरु हो गए हैं और इसकी सफलता अब दूर नहीं। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी रमन विर्दी, अशोक कुमार, राम लुभाया, नरेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here