लायसं क्लबों ने मिलकर मनाया हरियाली दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लायसं क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक 321डी रीजन 9 के सभी लायसं क्लबों ने मिलकर गांव पुरहीरां की बास्किटबाल ग्राऊंड में पौधे लगाए। इस मौके डिस्टिक 321डी के इंटरनैशनल चेयरमैन लायन भुपिंदर सिंह खालसा मुख्यातिथि के तौर पर हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के सभी लायसं क्लबों का मिलकर पौधे लगाना व पर्यावरण को साफ रखने का प्रयास प्रशंसनीय है।

Advertisements

इस मौके पर रीजन चेयरमैन लायन रणजीत सिंह ने कहा कि हरा भरा व साफ सुथरा पर्यावरण हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और हमारे एक अच्छे नागरिक होने का नाते अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बढिय़ा व साफ सुथरा रखने में योगदान डालना चाहिए । लायसं क्लब होशियारपुर के सभी क्लबों द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस बार भी अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएगे।

– लायसं क्लबों ने पौधे लगाकर की मुहिम शुरू : लायन रणजीत राणा

इस अवसर पर लायसं क्लब होशियारपुर के प्रधान लायन विनोद कुमार, लायसं क्लब सिटी प्रीत के प्रधान लायन जगदीश बांसल, लायसं क्लब समर्पण के प्रधान नच्छतर राम, लायसं क्लब विश्वास के प्रधान शाम लाल राणा, लायसं क्लब एक्शन से भुपिंदर गग्गी, लायसं क्लब प्रिंस से लायन आत्मा सिंह, जोन चेयरमैन रजिंदर बांसल और सीनियर लायन लीडर, लायन दविंदरपाल अरोड़ा, लायन महांवीर सिंह, लायन हरदीप सिंह, लायन बलजिंदरपाल सिंह, लायन लेखराज, लायन जतिंदर कुमार, लायन सोमनाथ, लायन तरलोचन सिंह, लायन अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here