डा. शिवानी अरोड़ा ने अलग-अलग अस्पतालों का किया दौरा, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा को करवाया स्थिति से अवगत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को रोकने एवं मरीजों को ढांढस बंधाने के सथ-साथ उन्हें बेहतर ईलाज मुहैया करवाने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की बेटी डा. शिवानी अरोड़ा ने श्री अरोड़ा के कहने पर नगर निगम के सहायक कमिशनर संदीप तिवारी के साथ अलग-अलग अस्पतालों का दौरा किया और डायरिया के मरीजों संबंधी जानकारी हासिल की और सारी स्थिति से श्री अरोड़ा को अवगत कगरवाया।

Advertisements

इसी बीच पगवाड़ा रोड स्थित सिंगला अस्पताल पहुंची डा. शिवानी ने डायरिया के मरीजों का हालचाल जाना और डा. आर.के. सिंगला से भेंट करके इसके उपचार एवं रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर किए जाने वाले प्रबंधों संबँधी विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर डा. शिवानी ने लोगों से अपील की कि वह बरसात के दिनों में पानी का प्रयोग पूरी सावधानी के साथ करें। उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले एवं बाद में हाथ अच्छी तरह से साफ करें, पानी ऊबाल कर पीएं तथा बाहर के खाने से परहेज करें। इस दौरान सहायक कमिशनर संदीप तिवारी ने कहा कि निगम द्वारा वाटर सप्लाई के लिए लगाए गए ट्यूबवैलों की भी जांच करवाई जा रही है तथा पानी में क्लोरीन आदि की उचित मात्र मिलाकर पानी सप्लाई को यकीनी बनाया जा रहा है ताकि शहर निवासियों को इस बीमारी से बचाया जा सके। इस मौके पर एस.डी.ओ. कुलदीप सिंह, संदीप पुरी, परमजीत सिंह पम्मा, ठाकुर मक्खन सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here