जी.आर.डी इंस्टीट्यूट में हैपेटाइटिस दिवस मनाया

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जी.आर.डी इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की ओर से आज सरकारी अस्पताल टांडा में एस.एम.ओ टांडा डा. केवल सिंह के विशेष सहयोग से हैपेटाइटिस दिवस मनाया गया। जी.आर.डी नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन अजीत सिंह रसूलपुर के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल सुमन शर्मा की अगवाई में नर्सिंग कॉलेज की विद्यार्थियों ने सरकारी अस्पताल टांडा में एक फोटो प्रदर्शनी लगा कर लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान की।

Advertisements

इस अवसर पर एस.एम.ओ टांडा डा. केवल सिंह ने इस बीमारी के लक्ष्ण और इलाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया 2030 तक भारत में से इस बीमारी को ख़त्म कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुमन शर्मा, सरबजीत सिंह मोमी, प्रभजीत कौर, मनदीप कौर, डा बिक्रमजीत सिंह, डा. आर.के. बाली, डा. मिनाक्षी सैनी और शशि बाला के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here