डगाणा में फैली दहशत: पेड़ पर झूलती मिली मानव खोपड़ी, जमीन पर पड़ा था धड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गांव डगाणा में उस समय दहशत फैल गई जब गांव के बाहरी इलाके में घनी झाडिय़ों के बीच एक पेड़ पर लोगों ने मानव खोपड़ी को लटके हुए देखा, जबकि धड़ जमीन पर पड़ा हुआ था। शव के पास इतनी तेज बदबू आ रही थी की वहां पर एक पल के लिए भी खड़े रहना मुमकिन न था। हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही रात करीब 11 बजे मौका मुआयना कर लिया था मगर अंधेरा व बदबू होने के कारण कार्रवाई को सोमवार सुबह अंजाम दिया। थाना माडल टाउन के प्रभारी सबइंस्पेकटर गौरव धीर के अनुसार रविवार 29 जुलाई को देर सायं उन्हें सूचना मिली थी की गांव डगाणा के समीप झाडिय़ों में किसी का शव पड़ा हुआ है।

Advertisements

सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी थी। उनके अनुसार शव करीब एक डेढ़ माह पुराना प्रतीत हो रहा है व ऐसा लगता है कि किसी ने आत्महत्या की हो। उनके अनुसार शव से कोई पहचान पत्र आदि न मिलने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव के समीप एक मोबाईल फोन मिला है, परन्तु बारिश के कारण वह खराब हो चुका है। उन्होंने बताया कि शव का बुरी तरह से गल सड़ जाने के कारण चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा, जिससे उसकी तस्वीर को शिनाख्त पर लगाकर उसकी पहचान हो सके। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है तथा इस संबंधी जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here