नशों के खिलाफ व्यापक मुहिम चलाएगी भाविप, युवा संगठनों का भी लिया जाएगा सहयोग: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से नशों के खिलाफ एक व्यापक मुहिम चलाकर युवाओं को जागरुक करेगी। जिसकी शुरुआत जल्द कर दी जाएगी। उक्त जानकारी भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने इस संबंधी आयोजित पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक में दी। संजीव अरोड़ा ने बताया कि मौजूदा समय में युवा वर्ग को इस दलदल से निकालना बेहद जरुरी है और समय की मांग भी यही है। क्योंकि अगर समय रहते यह प्रयास न किए गए तो आने वाले समय में पंजाब के गबरू अपना बोझ उठाने के लायक भी नहीं बचेंगे। जोकि गुलामी की निशानी है। इसलिए हम सभी का यह फर्ज बनता है कि युवाओं को सही दिशा एवं मार्ग पर लाने के लिए संयुक्त तौर पर आगे आएं। संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस मुहिम में जहां परिषद के समस्त सदस्य बढ़चढ़ कर भाग लेंगे वहीं अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा, जिसमें खास तौर पर युवाओं से जुड़ी संस्थाओं को शामिल किया जाएगा।

Advertisements

इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल एवं वरिंदर चोपड़ा ने कहा कि युवा वर्ग यूंम तो नशों को लेकर काफी जागरुक हो रहा है, मगर जो युवा इसकी गिरफ्त में पड़ चुके हैं या जो नशों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं उन्हें जागरुक करके नशों से दूर करने हेतु यह प्रयास काफी कारगर साबित होंगे। इस मौके पर दविंदर अरोड़ा, एच.के. नकड़ा, राजिंदर मोदगिल, वरिंदर चोपड़ा, तिलक राज शर्मा, एन.के. गुप्ता, नवीन कुमार कोहली, तरसेम शर्मा, जगदीश अग्रवाल, विनोद कुमार पसान, गौरव गर्ग, इंजी. डी.पी. सोनी, रविंदर भाटिया, अमरजीत शर्मा, रमेश भाटिया, कर्नल ललित विग, रविंदर भाटिया, कुलवंत सिंह पसरीचा, पुरुषोत्तम, वरिंदरजीत सिंह, राज कुमार मलिक, कुलविंदर सिंह सचदेवा, डा. गुरधीर जसवाल, विपन शर्मा, संजीव खुराना, अभिषेक भाटिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here