पुलिस ने 218 केसों से संबंधित 45 लाख रुपये का सामान असल मालिकों को सौंपा

-एस.एस.पी. हरचनर सिंह भुल्लक की अगुवाई में जिले के समस्त थानों से संबंधित केसों के तहत सामान को असल मालिकों को सौंपा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस स्टेशनों में अलग-अलग केसों से संबंधित पड़े सामान जैसे वाहन व अन्य सामान की सपुर्दगी उसके असल मालिकों को देने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर की अगुवाई में पुलिस लाइन में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 218 मुकद्दमों से संबंधित सामान मालिकों को सौंपा गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिला होशियारपुर के थानों के मालखाना में काफी केस प्रापर्टी, एक्सीडैंट केसों, चोरी के केसों, दाज दहेज के केसों की बिना वजह पड़े थे जो यह केस प्रापर्टी असल मालिकों को वापिस किए जा सकते थे। आम लोगों में यह धारना रहती है कि माल मुकदमा हासिल करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और यह माल मुकदमा भी असल मालिकों को नहीं मिलता जो इस धारना को दूर करने के लिए यह माल मुकदमा असल मालिकों को वापस करने संबंधी जिला स्तरीय समागम करवाने का फैसला लिया गया। इस लिए केस प्रापर्टी वापस करने के लिए उनके असल मालिकों के साथ संबंधित थानों द्वारा संपर्क किया गया। इस केस प्रापर्टी को वापस करने संबंधी जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है। इस समागम में जिला होशियारपुर के समूह थानों के कुल 218 मुकदमों का माल मुकदमा जिसमें टू-व्हीलर 184, थ्री व्हीलर 2, फोर व्हीलर 28 जिनमें 22 कारे, एक मोटाडोर, 2 सूमो, एक इनोवा गाड़ी, ट्रैक्टर 1 और एक टैंपू शामिल है। इसके अलावा सोना चांदी के गहने, जिनमें एक हार, 6 अंगूठी, एक चैन, एक जोड़ा टोपस, एक जोड़ा कानों की वाली, एक जोड़ा पायल व एक लैपटॉप आदि शामिल है। जिसकी कुल कीमत करीब 4511700 रुपए बनती है। असल मालिकों को वापिस की गई है। जो इस समागम के प्रोग्राम के साथ जहां आम जनता को पुलिस प्रति विश्वास बढ़ेगा और आम जनता के समय की बचत होगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here