पार्क निमार्ण के प्रथम पड़ाव में लगेगें डेढ़ लाख के पौधे: हरी कृष्ण सैनी

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने टांडा सब तहसील में बन रहे पब्लिक पार्क के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक गिलजियां ने पार्क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए। पार्क निर्माण संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान हरी कृष्ण सैनी ने बताया कि नगर निवासियों से सहयोग से बनाए जा रहे इस पार्क के निर्माण के प्रथम पड़ाव दौरान लगभग डेढ़ लाख रूपए के पौधे लगाए जा रहे हैं। पार्क में लगने वाले झूलों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है।

Advertisements

पार्क में से पानी की निकासी के लिए सीवरेज का भी पूरा प्रबंध किया जा चुका है। विधायक गिलजियां ने पार्क निर्माण कार्य जल्द करवाने के बारे में बताते हुए बताया कि इस पार्क में लोगों की सहूलियत के लिए ओपन एयर जिम की सहूलत भी दी जा रही है। साथ ही पार्क निर्माण के कार्य उपरांत नगर कौंसल तहसील रोड पर लगभग 94 लाख रूपए खर्च सडक़ निर्माण और सडक़ के दोनों और कर के दोनों साइडों पर इंटरलॉक टाइलों को लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here