आशा किरण स्कूल में स्वतंत्रा दिवस की तैयारियां मुकम्मल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जे.एस.एस आशा किरण स्पैशल स्कूल में एडिशनल डिस्ट्रिक व सैशन न्यायाधीश होशियारपुर प्रीया सूद उनके साथ सुचेता अशीश देव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट होशियारपुर, एडिशनल सिविल जज जूनियर डिविजन मानव भी उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर स्कूल में स्वतंत्रा दिवस की सभ्याचारक प्रोग्राम की तैयारियों की सराहना की। अध्यापक बहुत जोश से तैयारियां करवा रहे थे।

Advertisements

उन्होंने स्कूल में चल रही गतिविधियों की सराहना की। प्रिंसिपल शैली शर्मा ने उन्हें बताया कि हमारे स्कूल में स्पीचथेरेपी व फिजियोथेरेपी स्पैशल बच्चों की निशुल्क की जाती है। जब वह अपने दैनिक कार्यों में सक्ष्म हो जाते हैं तो उसके पश्चात् उनकी रूची के अनुसार ही ड्राईंग, डांस, खेलों इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है। सभ्याचारक प्रोग्रामों में विद्यार्थी नैशनल स्तर तक हिस्सा ले चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल स्तर तक हमारे स्कूल के विद्यार्थी स्वर्ण व रजत्त पदक भी जीत कर लाएं हैं। अब फिर 2019 में समर गेम्ज़ वल्र्ड गेम्ज़ जो कि दुबई में होने जा रही है, उसकी नेशनल चैंपियनशिप में दो विद्यार्थी रोहित कुमार फुटबॅाल में तथा सन्नी कुमार बैडमिंटन खेलों में नियुक्त हुए हैं। वोकेशनल ट्रेनिंग देकर इन विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। विभिन्न प्रोजेक्टस जैसे कि शगुन, इन्वेल्प, पेपर इन्वेल्पस, कैंडल मेकिंग, किचन नैपकिन, इंबिस पेंटिग, अगरबत्ती मेकिंग इत्यादि की ट्रेनिंग देकर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के द्वारा बी.एड व डिप्लोमा इन स्पैशल एजुकेशन दो वर्ष का हो तो टीचर ट्रेनिंग इस्टीच्यूट चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूल में होस्टल की व्यवस्था भी है। स्कूल की गतिविधियों को देखकर प्रीया सूद, सुचेता अशीश देव, व मानव बहुत प्रभावित हुए। तथा उन्होंने आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रयासों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here