किसानों को फसल पर खाद तथा दवाईयां छिडक़ने संबंधी दी जानकारी

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। फ़ार्म फील्ड लगा कर किसानों को फसल पर खाद तथा दवाईयां छिडक़ने संबंधी ब्लाक खेतीबाड़ी कार्यालय टांडा की ओर से किसानों को जानकारी दी गई। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर विनय कुमार के दिशा निर्देशों अधीन गांव फीरोज रौलिया के किसान जसवीर सिंह के खेतों में आत्मा स्कीम के अधीन फसल पर खाद तथा दवाईओं के छिडक़ाव की जानकारी के लिए फ़ार्म फील्ड स्कूल लगाया गया। इस दौरान खेतीबाड़ी विकास अफसर हरप्रीत सिंह ने किसानो को बतायाकि आने वाले समय में जसवीर सिंह के खेतों में 6 फ़ार्म फील्ड स्कूल लगाए जाएंगे। इस दौरान धान की फसल पर खाद तथा दवाईयों के सही छिडक़ाव , फसल के लिए नई तकनीक व् अग्रणी किसानो के तजुर्बे किसानो के साथ सांझे किये जाएंगे।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने फ़ार्म फील्ड स्कूल में पहुंचे किसानों को धान की फसल के लिए उपलब्ध विभिन्न खादों उनकी महत्व सही समय पर खाद के छिडक़ाव संबंधी विस्तार से जानकारी दी तथा किसानो को फसल संबंधी पेश आ रही मुश्किलों को सुन कर उनके सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके हाजऱ किसानो को जसवीर सिंह की ओर से धान की सीधी बिजाई संबंधी तजुर्बे सांझा करने के लिए उनके खेतों का दौरा भी किया गया। इस दौरान सुखजिंदर सिंह, रशपाल सिंह, रविंदर सिंह, बूटा सिंह, सरपंच सुरजीत सिंह, जोगिन्दर सिंह, बलविंदर सिंह, लंबरदार सुरजीत सिंह, शमशेर सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here