रंग लाया महिलाओं का संघर्ष: टौणी देवी में शराब का ठेका अगले आदेशों तक बंद रखने के आदेश

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। टौणी देवी में खेतों में खोले गए शराब के ठेके को आगामी आदेशों तक एस.डी.एम. ने बंद रखने के ही आदेश दिए हैं। उन्होंने मौके पर जाकर इसकी व्यापक रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंप दी है। बुधवार शाम को एसडीएम शिल्पी बेक्टा के कार्यालय में प्रशासन व ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें टौणी देवी से बीडीसी प्रेम लता के साथ ही वार्ड सदस्य छत्रैल व महिला मंडल प्रधान ललिता देवी, पूर्व महिला मंडल प्रधान प्रशोतमी देवी, पंचायत उपप्रधान, ग्रामीण सिमरो देवी, सीमा, लीला सहित एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त कुलभूषण गौतम भी इस दौरान मौजूद रहे।

Advertisements

विभाग ने ही एसडीएम से ग्रामीणों की बैठक बुलाई थी। ग्रामीणों ने फिर स्पष्ट किया है कि खेतों में ठेका उन्हें किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। वह इसके कल भी विरोध में थे तथा आज भी विरोध में है। बीडीसी प्रेम लता ठाकुर ने प्रशासन को बताया कि पिछले साल भी स्थानीय शराब के ठेकेदार को टौणी देवी में ठेका अलाट हुआ था तथा उन्होंने बारीं व टपरे दोनों पंचायतों में ठेके को खोलने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों ही पंचायतों के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। लेकिन इस बार गुपगुच तरीके से इस खोल दिया गया। झोखर के ग्रामीणों ने भी ठेके का विरोध किया है। दोनों ही पंचायतों की महिलाओं व ग्रामीणों की बात जायज है। यहां पर ठेके के लिए दोनों ही पंचायतों में कोई उपयुक्त स्थान नहीं है। टौणी देवी बाजार में वर्षो तक ठेका रहा तो उसका किसी ने विरोध नहीं किया। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने नया स्थान सुझाने पर बल दिया, लेकिन कोई बात सिरे नहीं चढ़ी। एसडीएम ने आबकारी विभाग को आगामी आदेशों तक ठेके को बंद रखने के आदेश दिए है तथा किराए के मकान में रखी गई शराब की बिक्री न करने व उसे वहां से उठाने के निर्देश भी दिए है। लोगों की सुरक्षा उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि ग्रामीणों के विरोध के बात पिछले सप्ताह एसडीएम ने मौका मुआयना किया था तथा वहां पर ठेके को बंद करवा दिया था। उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट के बाद अब आगामी कारवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here