विद्यार्थियों ने नागासाकी हिरोशिमा में हुए हमले पर निकाली शांति रैली

होशियारपुर/टांडा उड़मुड(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। आदेश इंटरनेशनल स्कूल के किंडरगार्टन विभाग की ओर से बच्चों को नागासाकी हिरोशिमा में हुए परमाणु हमले के दुष्परिणामों संबंधी जागरूकता के लिए विशेष रैली का आयोजन किया गया।

Advertisements

प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित रैली दौरान बच्चो ने अमरीका की ओर से जापान पर किये गए परमाणु हमले में जापान के हिरोशिमा व् नागासाकी शहरों की तबाही के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थीओं को परमाणु शक्ती के साथ होने वाली तबाही से लोगों को बचाने संबंधी जानकारी भी दी।

उन्होंने ने कहा जंग तो ख़त्म हो जाती है लकिन इसके नतीजे पीडियों तक भुगतने पड़ते हैं । इस अवसर पर सिमरन कौर, नेहा, रेखी, रेनू, कुलदीप कौर, जसविंदर कौर, संगीता, ज्योति रानी, रमनदीप कौर के अलावा स्कूल का पूरा स्टाफ भी ह्स मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here