चार दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप में पहले दिन हुई 900 मरीजो की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। धन्वंतरि वैद्य मंडल होशियारपुर कार्यक्षेत्र पंजाब की ओर से श्रावण नवरात्रों के उपलक्ष्य में चौहाल में पहले नवरात्रे से पांचवे नवरात्रे तक फ्री मेडिकल कैंप का आरंभ किया गया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन आफ पंजाब एंटीक्रप्शन फाउंडेशन विकास मलिक ने विनोद सन्यासी और धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की मौजूदगी में किया।

Advertisements

इस मौको पर वहां पर 40 वैद्यों की टीम मौजूद थी। इस दौरान वैद्य सुमन कुमार सूद, रविंदर लोचन दिहाना, नरिंदर कुमार, बलवीर सिंह, रणजीत कौर, नवजोत सिंह, मनकीरत कौर, कमलजीत कौर, रितिका, इंद्रजीत कौर, चमन लाल, प्रिया गुप्ता, धर्म सिंह गोराया, चारु, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह, हैरी, वैद्य हरदेवल सिंह, राजे बध्धन, अजमेर सिंह, धर्मेंदर कुमार, कांता देवी व अन्य सदस्यों ने लगभग 900 मरीजों की जांच की व उन्हें नि:शुल्क देसी दवाईयां प्रदान की गई।

इस दौरान वैद्य सुमन कुमार सूद ने बताया कि 15 अगस्त तक शाम को 4 बजे तक आयोजित इस कैंप के दौरान मरीजों व घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा व दवाईयां प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here