सेंट सोल्जर में शहीदों के जीवन पर आधारित कोरियोग्राफी रही आकर्षण का केंद्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर तथा माहिलपुर शाखा में आज स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल सुशील सैनी तथा सुखजिंदर कौर ने झंडा फहराने की रस्म निभाई ओर मार्चपास्ट से सलामी ली। इसके उपरांत छात्रों ने देश प्रेम के समूह गान, गीत तथा डांस पेश कर सभी का मन मोह लिया।सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र शहीदों के जीवन पर आधारित कोरियोग्राफी रही, जिससे छात्रों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर प्रिं. सैनी तथा सुखजिंदर कौर ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली।

आजादी के लिए भारत को लंबा संघर्ष करना पड़ा ओर बहुत सारी कुर्बानियां भी देनी पड़ी। उन्होंने छात्रों को स्वतंत्रता के नायकों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान समूह टीचिंग तथा नान-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here