रयात बाहरा: जोनल खो-खो मुकाबलों में लड़कियों ने मारी बाजी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल जोनल खो-खो मुकाबले करवाए गए जिस में 11 स्कूलों के लडक़े-लड़कियों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामैंट की अध्यक्षता स्कूल के प्रिं. ए.पी.एस चावला ने की।

Advertisements

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) मोहन सिंह लेहल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होनें कहा कि खेलें हमें जीवन में अनुशासन सिखाती हैं। अनुशासन ही हमें सफलता की ओर ले कर जाता है। प्रिंसीपल चावला ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस प्रतियोगता में सभी के स्कूलों की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिस में रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल की लड़कियां अंडर-14 ने फाईनल में सरकारी हाई स्कूल बिहाला को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया।

विजेता टीम को डी.ई.ओ. लेहल, प्रो. बलजीत सिंह बल्ली, प्रो. दलजीत सिंह के अलावा प्रिंसीपल चावला ने बधाई दी। इस मौके पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस के डायरेक्टर डा.चंद्र मोहन ने भी विजेता टीम के अलावा प्रतियोगता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here