हमें हर समय भगवन्नाम का सुमिरन करना चाहिए: बुआ दित्ता महाराज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री सच्चिदानंद आश्रम श्री हरि बाबा मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से करवाए जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान 29 अगस्त की संध्या बुआ दित्ता जी महाराज एवं चंद्रमोहन शास्त्री ने उपस्थिति को श्री कृष्ण लीला एनं भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उनके गाये भजनों पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। इस मौके पर कथा करते हुए बुआ दित्ता जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताते हुए भगवान द्वारा रचाई गई लीलाओं का संगीतमयी ढंग से वर्णन किया और बताया कि सभी को हर समय प्रभु का सिमरन करना चाहिए तथा उसे हाजिर नाजिर जानकर शुभ कार्य करने चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हर समय प्रभु का सुमिरन करने से मन शुद्ध रहता है और व्यक्ति बुरे कार्यों से बचा सकता है। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान चमन लाल, अनिल महाजन, कृष्ण नागपाल, बन्नी शर्मा, विक्रम शर्मा, सुधीर शर्मा, चेतन शर्मा, राकेश मरवाहा, पार्षद मोहन लाल पहलवान, राम जी, हरबंस सैनी, विशाल चोपड़ा, कुलदीप राजा, राजेश कुमरा, शाम कुमार सोनी एवं जगजीत सोहल तथा तरसेम लाल दियोल के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की महिमा का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here