अहमदिया मुस्लिम मस्जिद में ईद-उल-जुहा पर नमाज़ की अदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पुरानी कनक मंडी स्थित अहमदिया मुस्लिम मस्जिद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या मे नमाज़ ईद-उल-जुहा जिसको कुर्बानी की ईद भी कहा जाता है नमाज अदा कर अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में फैल रही महामारी को खत्म करने, खुशहाली और आपसी सौहार्द के लिए दुआ मांगी। नमाज प्रचार प्रमुख शेख मनान ने पढ़ाई। नमाज के बाद अपने अभिभाषण में उन्होंने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद एक पवित्र पर्व है हमें  महामारी की मुक्ति की कामना के साथ संक्रमण से बचाव के उपाय करते हुए लोगों को ईद मनाना चाहिए। अल्लाह का आदेश है कि तुम अपने परमेश्वर के लिए नमाज पढ़ो और कुर्बानी करो। कुर्बानी का अर्थ है अपने परमेश्वर की निकटता प्राप्त करना। ईद आपसी भाईचारे, सदभावना और प्यार का प्रतीक है। हर धर्म में कुर्बानी का तरीका किसी न किसी रुप में मौजूद  है।

Advertisements

इस ईद में वह लोग जिनके पास कुर्बानी करने के लिए धन है वह अल्लाह के मार्ग में कुर्बानी करते हैं और गरीब भाईयों को भी खुशी के अवसर पर खुशी पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जो कि ईद का मकसद भी है। इस अवसर पर अन्य के इलावा शुभ कामना देने वालों मे बलजीत नन्हार और मुहम्मद रुस्तम प्रधान अहमदिय जमायत होशियारपुर,मोहम्मद मंसूर,सद्दाम हुसैन , मुहम्मद मंसूर, शमशेर खान , समीर अली, रब्बान व अय्यूब इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here