परहेज और सतर्कता ही है बीमारियों से बचाव का बेहतर तरीका: पार्षद सुदर्शन धीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीमारियों से बचाव के लिए जहां परहेज बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है वहीं सतर्क रहने एवं आसपास की साफ-सफाई से भी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा थोड़ी सी भी समस्या पडऩे पर हमें डाक्टर से परामर्श जरुर करना चाहिए।

Advertisements

उक्त बात पार्षद सुदर्शन धीर ने अपने वार्ड-37 के अलग-अलग मोहल्लों में फागिंग करवाने दौरान कही। उन्होंने बताया कि इन दिनों में डेंगू फैलने का खतरा रहता है, जोकि दिन के समय मच्छर काटने से होता है। इसलिए फागिंग से जहां डेंगू फैलाने वाला मच्छर मरता है वहीं उनके अंडे भी नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है, इसलिए किसी भी बर्तन, खाली टायरों एवं अन्य प्रकार की वस्तुओं में पानी खड़ा न होने दें।

उन्होंने मोहल्ला निवासियों से अपील की कि वे बुखार आदि होने पर घरेलू उपचार के साथ-साथ डाक्टर से जांच जरुर करवाएं ताकि संभावित बीमारी के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने फागिंग करने आई टीम एवं नगर निगम का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here