नगर सुधार ट्रस्ट का सुपरिंटेंडेंट महिंदरपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

bpeo-arrested-bribe-jalandhar-punjab.jpg

चंडीगढ(द स्टैलर न्यूज़)। विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब ने नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर में तैनात सुपरिंटेंडेंट को 9,000 रुपए रिश्वत लेते काबू किया। यहां विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर में तैनात सुपरिटेडेंट महिंदरपाल को चेतन सरीन निवासी प्रीत नगर, जालंधर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके दोस्तों के प्लाट गुरू गोबिन्द सिंह ऐवीन्यू में हैं और नगर सुधार ट्रस्ट को प्लाट ट्रांसफर करने के अधिकार दिए हुए हैं।

Advertisements

नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर में तैनात सुपरिंटेंडेंट महिंदरपाल द्वारा प्लाटों के ट्रांसफर पत्र जारी करने के बदले 9000 रुपए की माँग की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी सुपरिंटेंडेंट को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 9,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मामला दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

1 COMMENT

  1. Seller news should also made available in Punjabi.
    Hoshiarpur is in Punjab and we have many people who want to read in punjabi.
    Please look in to the matter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here