सेंट सोल्जर स्कूल: शिक्षक दिवस पर डा. राधाकृष्णन जी को किया याद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनके जन्म दिन पर याद किया गया। अध्यापिका सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य इंदर कुमार साहनी मुख्य मेहमान के रुप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत डा. राधाकृष्णन जी की मूर्ति पर फूल-मालाएं अर्पित करके और केक काटा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य साहनी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज में रहने वाले हर व्यक्ति के भविष्य का निर्माण एक शिक्षक ही करता है।

Advertisements

एक अध्यापक व्यक्ति के भविष्य को बनाने के साथ-साथ उसके व्यक्तित्व, विश्वास ओर उसके अंदर छिपे हुए कौशल को भी बाहर निकालता है। उन्होंने ने कहा कि डा. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी अध्यापकों को देश व समाज की बेहतरी के लिए योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भंगड़, गिद्धा तथा गीत पेश कर समय बांधा। इस अवसर पर स्कूल का नान-टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here