साधु जीवन साधना का उत्कृष्ट कदम : राकेश जैन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सम्वत्सरी महापर्व पर श्री आत्मा नंद जैन सभा द्वारा आयोजित चैत्य परिपाटी में सैंकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने एक दिन का साधु जीवन व्यतीत किया। श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन व अन्य पदाधिकारियों ने सामुहिक चैत्यपरिपाटी की शोभायात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभायात्रा को बढ़ाया। चैत्यपरिपाटी की शोभायात्रा आम्बिलशाला से शुरू होकर श्री वासुपूज्य जैन स्वर्ण मन्दिर व पूजा उपासरा में श्री पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर में गई वहां पर सभी श्रावक श्राविकाओं ने परमात्मा के आगे सामुहिक विधि की।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान राकेश जैन ने बताया कि साधना जीवन में साधु जीवन सबसे उत्कृष्ट कदम है यह जीवन जीते हुए सभी लोग एक दिन के लिए अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय अनेकांतवाद व ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं व यह अभ्यास जीवन प्रयंत चले ऐसी कामना करते हैं। अहमदाबाद के तपोवन से पधारे वीर सैनिक पिंकेश शाह, करन राज शाह, प्रीत शाह, द्विवेश परमार ने पिछले 9 दिनों से धर्म आराधना करवा कर सभी होशियारपुर जैन समाज में धर्म के बड़ वृक्ष को अमृत देने का काम किया।

आज उमेश जैन, चितरंजन जैन, यशपाल जैन, लातेश जैन, विक्रम जैन, हार्दिक जैन, प्रवीन जैन, वैभव जैन, विनम्र जैन, सुव्रत जैन व महिला मंडल की श्राविकाओं ने साधु जीवन व्यतीत किया। इस अवसर पर राकेश जैन, जीवन जैन, राजेश जैन, हितेश जैन, अजित जैन, संदीप जैन बबलूू, चंद्रकात जैन, महिंदर जैन, अमन जैन, अरुण जैन, रिंकू जैन, हरीश जैन आदि जैन समाज ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here