चोरी की कोशिश करने पर मामला दर्ज

logo latest

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा पुलिस ने एक शिक्षा संस्थान में चोरी की कोशिश करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में स्थानिए ब्रिट्स एक्सपट्र्स कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिक तजिंदर सिंह ने बताया शाम करीब पौने पांच बजे जब वो संस्थान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रहा था तो छत पर एक ऐसी के कम्प्रेस्रों क खोलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया।

Advertisements

जब ऊपर जा कर देखा तो भागते वक्त उसकी पहचान नवदीप ग्रोवर पुत्र रमेश कुमार निवासी उड़मुड़ के रूप में हुई। शिकायत मिलने पर टांडा पुलिस ने दोषी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 379 व 411 के अंतर्गत मामला दजऱ् कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here