अमरजीत भट्टी बसपा के बी.वी.एफ. कनवीनर सिटी यूथ प्रधान नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रधान रछपाल सिंह राजू की अध्यक्षता में भीम क्रांति दल के प्रधान अमरजीत कुमार भट्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए। भीम क्रांति दल को छोडक़र बसपा पंजाब प्रधान रछपाल सिंह राजू ने बैठक को संबोधित ररते हुए कहा कि पंजाब में अगर दलित संगठन बसपा में अपनी खुशी के साथ शामिल हो रहे है और पार्टी में पूरी ईमानदार व तनदेही के साथ सेवा करेंगे।

Advertisements

इस अवसर पर प्रशोतम आहीर प्रधान बसपा होशियारपुर, ठेकेदार भगवान दास सिद्धू लोक सभा इंचार्ज, मदन सिंह बैंस जिला सिंह एडवोकेट बसपा होशियारपुर नेताओं द्वारा बसपा के पंजाब प्रधान रछपाल सिंह राजू के निर्देशों की पालना करते हुए अमरजीत कुमार भट्टी को बी.वी.एफ. कनवीनर सी.टी. होशियारपुर यूथ प्रधान बनाया। इस मौके पर जसकरन जस्सा, पवनदीप, किरनदीप बल्ला, हरभजन सिंह, भाग राम, हेरी शेरगढ़, भगत राम, गोरप्रीत सिंह गोपी, दर्शन लाल, प्रशोतम लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here