विहिप और बजरंग दल ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की तरफ से जिला सह संयोजक संदीप रल्ल की अगुवाई में शहीद भगत सिंह जी के 111वें जन्म दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौंक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा से फूल भेंट किए। इस दौरान उन्होंने नौजवानों को शहीद भगत सिंह की सोच को अपनाने की प्रेरणा दी।

Advertisements

इस दौरान विशेष रूप से नैशनल गोल्ड मैडेलिस्ट बाडी बिल्डर हरसिमरन सिंह ने नौजवानों को नशों से दूर रहने का संकल्प दिलवाया, उन्होंने संकल्प दिलवाते हुए कहा कि आज के बाद न तो खुद नशा करेंगें तथा न ही अपने किसी साथी या परिवार के किसी सदस्य को नशा करने देंगे। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की सोच पर चलना आज के समय की मांग है।

उनकी सोच पर चल कर ही समाज में मौजूद कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर राजवीर सिंह, जसबीर सिंह शीरा, प्रिंस जौली, जसविंदर कुमार, इंद्रजीत सोनू, दिनेश कुमार, नीशी कांत, प्रदीप जाजा, अंकित जैन, विशाल रल्ल, तरन कुमार, रमन सिंह, अरमान कुमार, वासुदेव, रजत साहरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here