होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मूनका टांडा लिंक सडक़ रोड़ पर दिन दिहाड़े बेख़ौफ़ लुटेरों ने दो बहनों को अपनी लूट का शिकार बनाते हुए उनसे नकदी तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जसविंदर कौर व हरजिंदर कौर पुत्री सरवन सिंह निवासी मूनक कलां शाम करीब 4 बजे अपनी एक्टिवा पर मूनका अहियापुर लिंक सडक़ पर टांडा की ओर किसी काम के लिए जा रहीं थी।
उन्होंने बताया कि रास्ते में पीरों की दरगाह के नज़दीक पहुँचने पर मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उन्हें रोक कर धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि धमकाते हुए उनसे उनका पर्स छीन लिया व फरार हो गए। जानकारी देते हुए बहनों ने बताया कि उनके पर्स में 20 हज़ार रूपए की नकदी तथा एक मोबाइल था। जो लुटेरों द्वारा उनसे छीन लिया गया। इस बारे में सूचना मिलने पर टांडा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लुटेरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।