बेखोफ लुटेरों ने दो बहनों से लूटी 20 हजार की नकदी व मोबाइल

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मूनका टांडा लिंक सडक़ रोड़ पर दिन दिहाड़े बेख़ौफ़ लुटेरों ने दो बहनों को अपनी लूट का शिकार बनाते हुए उनसे नकदी तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जसविंदर कौर व हरजिंदर कौर पुत्री सरवन सिंह निवासी मूनक कलां शाम करीब 4 बजे अपनी एक्टिवा पर मूनका अहियापुर लिंक सडक़ पर टांडा की ओर किसी काम के लिए जा रहीं थी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि रास्ते में पीरों की दरगाह के नज़दीक पहुँचने पर मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उन्हें रोक कर धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि धमकाते हुए उनसे उनका पर्स छीन लिया व फरार हो गए। जानकारी देते हुए बहनों ने बताया कि उनके पर्स में 20 हज़ार रूपए की नकदी तथा एक मोबाइल था। जो लुटेरों द्वारा उनसे छीन लिया गया। इस बारे में सूचना मिलने पर टांडा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लुटेरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here