D.E.O. elementary Hoshiarpur gives nod to teachers appeal

whatsapp-image-2016-10-13-at-14-29-25

होशियारपुर। हैड टीचरों की पदोन्नति के कारण स्कूलों में सरपल्स हुए अध्यापकों के सिर पर लटकी तलवार हट गई है, क्योंकि इस मुद्दे पर हुई बैठक में यूनियन नेताओं द्वारा सरपल्स अध्यापकों को दूर दराज के क्षेत्र में न भेजने के प्रस्ताव पर डी.ई.ओ. (एलीमैंट्री) बलबीर सिंह की तरफ से सहमति जताई गई है। सरकारी टीचर यूनियन के महासचिव अमनदीप शर्मा, ई.टी.टी. टीचर यूनियन के महासचिव अजीब दिवेदी, प्रदेश नेता इंदर सखदीप ओढरा, जिला प्रधान विकास शर्मा और शिक्षा प्रोवाइडर यूनियन के नेता मनिंदर सिंह मरवाहा की अध्यक्षता में मिले वफद को डी.ई.ओ (एलीमैंट्री) बलवीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि किसी भी मेहनती सरपल्स अध्यापक को उसकी मर्जी के बिना बदला नहीं जाएगा। केवल चाहवान अध्यापकों से अर्जी लेकर होशियारपुर में कैंप लगाकर उनसे उनकी मांग का स्टेशन पूछ कर बदला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सैंटर हैड टीचरों की पदउन्नति जल्द की जाएगी और जिला परिषद से तबदील हुए अध्यापकों से सेवा पत्र की मांग करके किसी बी.पी.ई.ओ कार्यालय द्वारा उसको परेशान हीं किया जाएगा। इस वफद में कुलवंत सिंह जलोटा, बलजीत सिंह, बलकार सिंह परिका, रेशम सिंह धुग्गा, अजमेर सिंह, बलवंत राम, सुनील शर्मा, गुरदयाल सिंह, दविंदर सिंह, सतनाम सिंह भी शामिल थे। बैठक करके फैसला किया कि स्टेशन चुनाव के कार्य को पारदर्शी पर बिना किसी राजनीतिक दखल अंदाजी के करवाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। इस लिए अगले सप्ताह में डी.ई.ओ. साहिब को मिला जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here