इंसाफ की आवाज संस्था ने की सरकार से लोगों के पैसे वापिस देने की मांग

logo latest

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। ” इंसाफ की आवाज़ ” संस्था की मीटिंग में बैंकिंग निवेश कंपनियों की ओर से ठगे लोगों की आवाज़ बुलंद करते सरकार से उनकी रकम वापिस दिलवाने की मांग की है। बैठक दौरान राज्य उपप्रधान करनैल सिंह व समूह सदस्यों ने सरकारी मान्यता प्राप्त पर्ल जैसी बैंकिंग निवेश कंपनियों की ओर से करोड़ो लोगों से लिए गए वापिस दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे महिंदरपाल सिंह दानगढ़ दिल्ली में शुरू की गई भूख हड़ताल के हक़ में समर्थन का ऐलान किया है।

Advertisements

इस दौरान मास्टर करनैल सिंह ने बताया कि लोगों ने अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त अलग अलग बैंकिंग निवेश कंपनियों  व सोसायटियों में अपनी मेहनत की कमाई को निकेश किया था। लेकिन अनेक कंपनियों की मैनेजमेंट ने सरकार के साथ इन कंपनियों को बंद कर दिया है व लोगों के पैसे खुर्द बुर्द किए जा चुके हैं। जिसके चलते लाखों की संख्या में लोग अपने पैसे लेने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की कि लोगों का जो भी पैसा इन कंपनियों में फंसा हुआ है उसे वापिस दिलाया जाए। जसवीर सिंह बडियाल , बलबीर सिंह बधन ,डा. परमजीत सिंह, अवतार सिंह, उर्मिला देवी, डा. गुरमीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here