गांव महिलांवाली में बाबा बालक नाथ जी की चौंकी व भंडारे का हुआ आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर के गांव महिलांवाली में बाबा बालक नाथ जी की चौंकी व भंडारे का आयोजन भगत श्री गुरबक्श राम जी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ करवाया गया। इस मौके पर 1008 महंत श्री रजिंदर गिरि जी दियोट सिद्ध बाबा बालक नाथ जी ने विशेष तौर पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद दिया।

Advertisements

इस अवसर पर सतगुरु भजन मंडली होशियारपुर वालों ने बाबा जी का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सरपंच तरसेम लाल, प्रिंसीपल रजिंदर सिंह, रेशम लाल यू.के., आई.ए.एस. कपिल देव, मनोहर लाल, राम लुभाया, सुरिंदरपाल, भगत श्री शीशपाल, भगत श्री रुलदू राम, कमल कुमार, मनजीत लाल, मनीश कुमार, तार चंद जलभिया, मनजीत सिंह नंबरदार, करनदीप, रोहित कुमार, हेम राज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here