श्री मद्भागवत महापुराण कथा 16 नवंबर से

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:प्रिति पराशर। श्री महंत कौशल किशोर दास गौशाला कमेटी के तत्वाधान में 7 दिवसीय संगीतमयी श्री मद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन 16 से 22 नवंबर को किया जा रहा है। इस संबंधी एक बैठक के उपरांत कमेटी के संरक्षक महंत मुरलीधर दास ने बताया कि सीता राम की बगीची ढक्की रोड़ हरियाना में संगीत मयी श्री मद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा।

Advertisements

जिसमें कथा व्यास परम साध्वी राधे प्रिया जी अपने मुखरविंद से ज्ञान व अमृतमयी धारा प्रवाहित कर संगत निहाल करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को शाम 3 बजे प्राचीन रतड़ी मन्दिर से भव्य कलश यात्रा सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी तैयारियां शुरु कर दी गई है। इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा, भोला क्लाथ हाऊस, डा. संजय कपिला, रमन मैंगी, नवीन खोसला, भारतभूषण, ओंकार नाथ शर्मा, चंद्रशेखर गर्ग, अशोक भल्ला, प्रवीण कौशल, सुरेश भल्ला, सचिन भल्ला भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here