दातारपुर श्मशान घाट में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य हुआ शुरू

दातारपुर: देवभूमि दातारपुर में शिवपुरी मोक्ष धाम (श्मशान घाट) को पूरे इलाका में एक मॉडल के रूप में स्थापित किए जाने के प्रयास निरंतर जारी है। श्री किशोरी लाल-गुरो देवी सेवा सोसायटी दातारपुर चौंकी और श्री मणिमहेश सेवा सोसायटी के संयुक्त मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत एवं आमजन  के सहयोग से चल रहे विकासात्मक कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यहां अब प्रांगण एवं तीनों पावन दाह संस्कार स्थानों पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है।

Advertisements

इस शिवभूमि के प्रति आस्था रखने वाले सेवादार सुमेश भाखन तथा रमेश भारद्वाज ने बताया कि शुरू किए गए इस कार्य के प्रथम चरण में 9 हजा़र इंटरलॉक टाइल्स लगाई जाएगी। इस कार्य के बाद शिवपुरी के मुख्य द्वार का नवनिर्माण एवं चारदीवारी को और ऊंचा करने के कार्य को तरजीह दी  जाएगी। गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस शिवपुरी धाम के बाहर बेसहारा पशुओं को पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। रमेश भारद्वाज के अनुसार किसी भी शहर या गांव में वहां के शमशान घाट का स्थान उसकी नाक के समान होता है। यह वह पावन स्थान होता है यहां किसी भी के दाह संस्कार के अवसर पर ना सिर्फ इलाका के लोग बल्कि देश की चारों दिशाओं से उसके रिश्तेदारों के रिश्तेदार अपनी उपस्थिति देते हैं। शिवपुरी यानि शमशान घाट जितना सुविधाजनक और देखने में शानदार होगा उतनी ही गांव-शहर की इज्जत का संदेश वहां से देशभर में जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here