माइक्रोमैस्कस के सर्विस सैंटर के समीप लगी आग से दहशत का माहौल

dsc00267
– छुट्टी पर होने के बावजूद वहां से गुजर रहे फायरमैन पवन सैनी ने घटनास्थल पर पहुंच निभाया फर्ज-

होशियारपुर। होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर सरकारी कालेज चौक के समीप स्थित एक मॉल से अचानक धुएं व आग की लपटे उठने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। देखते ही देखते धुएं की लपटें आग की लपटों में बदल गईं और आसपास स्थित दुकानदार एवं राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया और सहम उठे तथा हर कोई आग क्यों लगी, कैसे लगी के बारे में सोचने लगा। हालांकि बाद में पता चला कि माल में ही स्थित एक दुकानदार द्वारा पुरानी वस्तुओं (थरमोकॉल एवं गत्ते) को आग लगाई थी तथा थरमोकॉल से पैदा हुए धुएं के कारण दहशत एवं डर का माहौल व्याप्त हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक फायर कर्मी पवन कुमार सैनी जोकि आज सप्ताहिक छुट्टी पर था ने अपना कर्तव्य समझते हुए तुरंत मॉल में जाकर आग लगने के कारणों का जायजा लिया। जब उसे पता चला कि कि आग किसी ने खुद लगाई है व किसी तरह का खतरा नहीं है तो उसके बाद ही वे वहां से गए। इस दौरान पवन सैनी ने आग लगाने वालों को आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी की ताकि किसी भी तरह की अनहोनि घटना न घट सके व दहशत का माहौल न बने। फायर कर्मी द्वारा दिखाई गई सतर्कता के चलते जब लोगों को आग लगने के कारण का पता चला तो सभी ने राहत की सांस ली। गौर रहे कि उक्त मॉल में माइक्रोमैक्स व अन्य मोबाइल कंपनियों का सर्विस स्टेशन एवं तनिष्क जैसे महत्वूर्ण शोरुम स्थित हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here