श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: प्रीति पराशर। श्री महंत कौशल किशोर दास गौशाला कमेटी के तत्वाधान में 7 दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के उपलक्ष्य में प्राचीन रतड़ी मन्दिर से सजाई भव्य कलश शोभा यात्रा ने कृष्णमय रंग बिखेरते हुए शहर को कृष्णमय रंग में रंगित कर दिया। महंत मुरलीधर दास तथा कथा व्यास परम साध्वी राधे प्रिया जी ने कलश शोभा यात्रा को अदा की गई। धाॢमक रस्मों के साथ भगवान श्री कृष्ण जी के जयघोषों की गूंज के मध्य रवाना किया। जिसमें महंत मुरलीधर दास, महंत पवन दास, महंत भगवान दास, संत सरुप दास, संत मदन दास, पंडि़त पुष्प राज जी ने विशेष तौर पर शामिल होकर शोभा यात्रा को चार चांद लगा दिए।

Advertisements

कलश यात्रा दौरान अध्यात्मिकता का रंग बिखेर रहे बैंडबाजों के पीछे सुसज्जित पालकी में श्रीमद् भागवत महापुराण जी का पावन स्वरुप तथा इस्कान की भजन मंडली भगवान श्री कृष्ण की भक्ति रस से भरे भजनों की बौछार कर भक्ति रंग की अनुपम छटा बिखेर रही थी। इस कलश यात्रा का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया गया। रतड़ी मन्दिर हरियाना से प्रारभ हुई कलश यात्रा शहर की परिक्रमा के उपरांत कथा स्थल सीता राम की बगीची ढक्की रोड़ हरियाना में भगवान श्री राम जी की उतारी आरती के साथ सपन्न हुई।

इस दौरान इस्कान की संकीर्तन मंडली टांडा व अन्य संर्कीतन मंड़लियां भगवान श्री कृष्ण जी की महिमा का रंग बिखेर भक्तों को आत्म विभोर कर रही थी। इस अवसर पर राज ठाकुर, पंकज अरोड़ा, जगदीश शर्मा, नरेन्द्र पाल शर्मा, भोला क्लाथ हाऊस, ओंकार नाथ शर्मा, प्रवीण कौशल, भोली, ऋषु, तृप्ता रानी, नीलम रानी, पिंकी रानी, नीलम जरियाल, प्रेम एंगरिश, शकुंतला देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगणों ने शामिल होकर भक्ति व अध्यात्मिकता का आलौकिक आनंद माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here