स्पैशल ओलंपिक्स की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय स्पोट्र्स डायरैक्टर स्पैशल ओलंपिक्स भारत ने किया होशियारपुर का दौरा

whatsapp-image-2016-10-19-at-07-15-55
-13 नवंबर से होशियारपुर में करवाई जाएगी चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की स्पैशल ओलंपिक्स और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिंग प्रोग्राम-

Advertisements

होशियारपुर। स्पैशल ओलंपिक्स भारत की तरफ से 13 नवंबर से 16 नवंबर 2016 तक होशियारपुर में राष्ट्रीय स्तर की स्पैशल ओलंपिक्स एवं अंतराष्ट्रीय स्तर का हैल्दी एथलीट प्रोग्राम करवाया जा रहा है, जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर के डाक्टर भारत के डाक्टरों को ट्रेनिंग प्रदान करेंगे। ओलंपिक्स एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय स्पोट्र्स डायरैक्टर स्पैशल ओलंपिक्स भारत विकटर वाज ने होशियारपुर का दौरा किया। इस मौके पर राष्ट्रीय डायरैक्टर स्पैशल ओलंपिक्स मुक्ता नारायण थिंद, नैशनल ट्रेनर नवजोत, एरिया डायरैक्टर स्पैशल ओलंपिक्स परमजीत सिंह सचदेवा, प्रोग्राम मैनेजर एस.ओ.बी. पंजाब रेखा कश्यप, रयात बाहरा एजुकेशन सिटी के कैंपस डायरैक्टर डा. डी.एस. बावा, डिप्टी कैंपस डायरैक्टर डा. चंद्र मोहन, जिला स्पैशल ओलंपिक्स एसोसिएशन के प्रधान मलकीत सिंह सौंद व सचिव मलकीत सिंह महेरू भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्पोट्र्स डायरैक्टर स्पैशल ओलंपिक्स भारत विकटर वाज ने स्पैशल ओलंपिक्स करवाने हेतु रयात बाहरा द्वारा अपना कैंपस दिए जाने के लिए उन्होंने रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने रयात बाहरा खेल मैदान और इंडोर स्टेडियम का दौरा करके व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने ओलंपिक्स में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले बच्चों की रहन-सहन, ट्रांसपोर्ट व खाने तथा इवैंटस संबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि ओलंपिक्स का उद्घाटन 13 नवंबर को सायं 4 बजे किया जाएगा और तीन दिन के खेल मुकाबलों के उपरांत 16 नवंबर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओलंपिक्स में पहुंचने वाले मेहमानों संबंधी सूचना जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप द्वारा इससे पहले भी स्पैशल ओलंपिक्स के लिए जो सहयोग दिया गया उसके लिए उनकी संस्था सदैव ग्रुप की ऋणि रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here