जिला लाईब्रेरी में रखी 50 हजार किताबों का कलेर ने किया निरीक्षण

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिलाधीश ईशा कालिया के दिशा निर्देशों पर जिला लाईब्रेरी में आम लोगों की भागीदारी के लिए जिला लाईब्रेरी के सदस्य बनो मुहिम का आगाज किया गया। इसी संबंध में अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) अनुपम कलेर की ओर से जिला लाईब्रेरी का दौरा कर लाईब्रेरी में पड़ी 50 हजार से अधिक किताबों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि लाईब्रेरी में हिंदी, पंजाबी, उर्दू, व अंग्रेजी साहित्य के अलावा कला, नृत्य, योग, आर्किटैक्चर, सात प्रकार के इनसाइकलोपीडिया, धार्मिक किताबें, देश का संविधान, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल आदि विषय की बहुमूल्य किताबें इस लाईब्रेरी में हर पाठक के लिए मौजूद हैं।इस दौरान पदभार संभालते हुए जिला लाईब्रेरियन विजय कुमार ने कहा कि यह जिला लाईब्रेरी पंजाब की ऐतिहासिक व सबसे बड़ी जिला लाईब्रेरी है।

Advertisements

इस अवसर पर आए मेहमानों की ओर से पिछले 5 वर्षो से बंद पड़ी जिला लाईब्रेरी के पुर्नवास पर खुशी जाहिर करते हुए जिला लाईब्रेरी बचाओ संघर्ष कमेटी की भूमिका की प्रशंसा की गई।इस मौके पर कमेटी के सदस्य आयुष शर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से इस संस्था में पंजाब सरकार की ओर से पहले एक सेवादार व अब एक जिला लाईब्रेरियन की नियुक्ति कर पंजाब के साहित्य के बहुमूल्य खजाने की संभाल व जिले के पढ़े लिखे वर्ग को इस लाइब्रेरी में एक नई रोशनी प्रदान की गई। उन्होंने सभी का धन्यवाद व शहरवासियों को इस लाईब्रेरी में आने की अपील की। इस मौके पर साहित्य सभा होशियारपुर के सरपरस्त जसवीर धीमान, लाईब्रेरियन विजय कुमार, संदीप कुमार, प्रीतम चंद, साहिल मक्क ड़, परमजीत सिंह गेरा, दीक्षा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here