रयात बाहरा के छात्रों ने लोगों को पेड़ों की विशेषता बारे किया जागरुक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रयात बाहरा नर्सिंग कालेज के छात्रों ने प्रिंसीपल प्रो. मीनाक्षी चांद की अध्यक्षता में गांव नंगल शहीदां के गांव वासियों को पेड़ों की विशेषता के बारे बताया गया। इस मौके पर छात्राओं ने गांव वासियों के साथ मिलकर पौधे लगाए । गांव वासियों ने इन पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी ली । इस मौके पर गांव के पंच हरिंदर सिंह ने रयात बाहरा नर्सिंग कालेज के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने गांव वासियों को बड़े ही सरल तरीके से पेड़ों की मनुष्य के जीवन में क्या विशेषता है, के बारे विस्तृत जानकारी दी।

Advertisements

¸इस मौके पर प्रिंसीपल प्रो. मीनाक्षी चांद ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती उन्होनें कहा कि अगर धरती पर पेड़ न हो तो पर्यावरण विगड़ जाएगा । इस मौके पर प्रो. राज किरण, प्रो. रेनूका संधु, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. हरप्रीत कौर, प्रो. जैसमीन, प्रो. रविंदर कौर के अलावा आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here