विजीलेंस टीम ने एडीसी (ज) के रीडर शकील को रिश्वत लेते किया काबू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विजीलेंस टीम ने वीरवार को एडीसी (ज) अनुपम कलेर के रीडर शकील को कार्यालय में 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.पी विजीलेंस प्रवीन कांडा ने बताया कि गुरदेव सिंह निवासी गांव मुरादपुर की एक रिश्तेदार शिव कौर की जमीन का कुछ लोगों ने गलत तरीके से इंतकाल कुछ अन्य लोगों के नाम पर करवा लिया था। इसके चलते गुरदेव सिंह ने इसकी शिकायत एडीसी कार्यालय में दी थी।

इस मामले में अब एडीसी का रीडर गुरदेव सिंह को कह रहा था कि अगर उन्होंने केस अपने हक में करवाना है, तो वह उन्हें 25 हजार रुपए रिश्वत दें। आखिर शकील और गुरदेव के बीच 15 हजार रुपए में मामला तय हुआ। वीरवार को जैसे ही गुरदेव सिंह रिश्वत के 15 हजार रुपए देने के लिए शकील के कार्यालय पहुंचा तो तभी पहले से तैयार खड़ी विजीलेंस की टीम ने शकील को रिश्वत के 15 हजार रुपए के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here